Star Loan App : Digital Loan App
नमस्कार दोस्तों 🙏🙏🙏
आप सभी का स्वागत है हमारे एक नए लेख में दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं आपको लोन की जानकारी देता हूं इस संबंध में मैं आपके लिए आज एक ऐसी लोन एप्लीकेशन लेकर आया हूं जो आपको 100%loan provide कराती है।
दोस्तों अगर आपको लोन की आवश्यकता है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इस लेख के माध्यम से आपको हर एक चीज बारीकी से बताया जाएगा आप इसApplication
से किस प्रकार लोन ले सकते हो ।
आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, आपको apply किस प्रकार करना है, संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है इसलिए दोस्तों आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है की कृपा करके इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें!
Star Loan Apps से कितना Loan मिलता है
Star Loan Application के माध्यम से आपको ₹2000 तक का personal loan मिल सकता है। यदि आपको अधिक लोन की आवश्यकता है तो आपको यहां से ₹60000 तक का लोन मिल सकता है।
अब दोस्तों बात हो जाती है कि star loan application से loan लेने पर आपको किस हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।
Star Loan Apps Interest Rate
दोस्तों star loan apps के द्वारा यहां पर आप से 0.07per day के हिसाब से ब्याज लिया जाता है ।
अगर आप कम समय के लिए loan लेते है तो आपको ब्याज भी कम देना होता है।Star Loan Application से Loan लेने पर आप को अधिकतम 32 % तक के हिसाब से ब्याज देखने को मिल सकता है।
Star Loan Apps से कितने दिनों तक का लोन मिल सकता है
Star Loan Application की सहायता से आप 95 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का लोन ले सकते हैं यानी कि आप यहां से पूरे 1 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं। कंपनी आपको पूरे 1 साल तक के लिए लोन देती है।
अब दोस्तों बात कर लेते हैं आपको loan लेने के लिए कौन-कौन से document की आवश्यकता पड़ेगी।
Star Loan Apps Required Document
1. दोस्तों यहां से लोन लेने के लिए आपको किसी खास दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
2. लेकिन आपको इस apps से loan लेने के लिए एक मोबाइल नंबर जरूर देना पड़ता है क्योंकि दोस्तों मोबाइल नंबर की सहायता से यह एप्लीकेशन आपको मैसेज भेजा था और आपको कुछ अन्य जानकारी भी प्रदान करेगा।
3. आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए आपको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा जिसकी सहायता से कंपनी आपकी पहचान करेगी कि आप कहां पर रहते हैं और भी बहुत सी जानकारियां कंपनी आपके बारे में जुट आती है।
4. इसके बाद आपके पास एक पैन कार्ड भी होना चाहिए
5. आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी जो तकरीबन 3 महीने पुरानी होनी चाहिए।
6. इसके बाद आपको अपनी सैलरी स्लिप भी दिखानी होगी कि आप का मैच मासिक वेतन कितना है।
7. आपको अपनी उम्र का प्रमाण पत्र दिखाना होगा इसमें आप अपने कक्षा 10 का प्रमाण पत्र या फिर अपना जन्म प्रमाण पत्र इस्तेमाल कर सकते हैं।
Star Loan Apps Eligibility Criteria
दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
. इस कंपनी का सबसे पहला एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है कि आप की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और अधिक से अधिक आपकी उम्र 56 वर्ष तक की होनी चाहिए अगर आप इस apps से लोन लेना चाहते हैं तो।
. आपके पास भारत की स्थाई नागरिकता होनी चाहिए अगर आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है तो दोस्तों आप यहां से लोन के लिए apply नहीं कर सकते।
. आप कहीं ना कहीं वेतन पर काम कर रहे हो तभी आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन दिया जाएगा।
अगर दोस्तों आपका खुद का बिजनेस है तो आप के लिए यहां पर personal loan उपलब्ध नहीं है।
. अगर आप वेतन के तौर पर काम कर रहे हैं तो आप की मासिक आय कम से कम ₹10000 होनी चाहिए।
अब दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात हो जाती है कि आप लोन के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते हो आइए इसे भी जान लेते हैं
Star Loan Application से loan कैसे लें
👉 सबसे पहले आपको Star Loan apps को google Play Store की सहायता से अपने मोबाइल फोन में download करना होगा।
👉 इसके बाद आपको Star Loan apps में अपने registered mobile number से sign up करने के बाद इसमें अपनी एक प्रोफाइल बना लेनी होगी।
👉 फिर आपको Star Loan Apps में अपने कुछ निजी जानकारियां भरनी पड़ेगी जिसमें आपको अपने उम्र अपना आधार कार्ड नंबर अपना पैन कार्ड नंबर यह सब जानकारियां भरनी पड़ती है ।
👉 इसके बाद दोस्तों first level eligibility check करने पर आपको यह पता लग जाएगा कि आप Star Loan Apps से लोन लेने के लिए एलिजिबल हो या नहीं अगर आप इलेजिबल हो तो कितने रुपए तक के लोन के लिए आप एलिजिबल हो यह सब जानकारी आपको अपनी इंफॉर्मेशन भरने पर पता चल जाता है।
👉 इसके बाद दोस्तों जैसी ही आपको लोन लेने के लिए अपने एबिलिटी का पता चल जाएगा आप उसी प्रकार अपने एलिजिबिलिटी के अनुसार loan choice कर सकते हो।
👉 इसके बाद दोस्तों आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
👉 सारी प्रक्रिया कंप्लीट हो जाने के बाद जैसे ही आप फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होता है
👉 आप की संपूर्ण जानकारी सही और सत्य पाए जाने पर आपको लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अब हम मिलते हैं आपसे किसी नई धमाकेदार लोन कंपनी के साथ तब तक के लिए दोस्तों नमस्कार! 🙏🙏🙏🙏
जय हिंद जय भारत
Tags:
Instant personal loan
Thanks Sir ji