Yes Bank Se Personal Loan Kaise Le Sakate hai l Yes Bank Se Personal Loan Lene Per Interest Rate kitana Lagata hai l Yes Bank Personal Loan Review

Yes Bank Se Personal Loan Kaise Le Sakate hai l Yes Bank Se Personal Loan Lene Per Interest Rate kitana Lagata hai l Yes Bank Personal Loan Review


Yes Bank Personal Loan

दोस्तों आज के इस लेख में Yes Bank से पर्सनल लोन किस प्रकार लिया जाता है के बारे में जानेंगे।

वैसे तो दोस्तों Yes Bank कई प्रकार के loan प्रोवाइड कराती है ।आपको विभिन्न प्रकार के लोन इस बैंक से देखने को मिल जाते हैं। परंतु दोस्तों यहां पर हम सिर्फ Yes Bank से Personal Loan की जानकारी आज आप सभी को देगे ।

Yes bank se personal loan लेकर आप अपने विभिन्न कार्यों में लगा सकते हैं। चाहे वह आपके घर का कार्य हो या फिर किसी शादी विवाह का कोई भी फंक्शन हो आप यस बैंक से पर्सनल लोन लेकर अपना काम निपटा सकते हो।

 

Yes Bank Personal Loan कितना मिल सकता है?

👉 अगर आपका कोई छोटा मोटा काम है और आप कम अमाउंट का लोन लेना चाहते हो तो यहां से बैंक का आपको कम से कम ₹10000 का पर्सनल लोन दे देती है।

👉 यस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर यस बैंक आप क अधिक से अधिक 4000000 रुपए तक का लोन भी प्रोवाइड कराती है।

10 हजार से 40 लाख तक का पर्सनल लोन Yes Bank के माध्यम से मिल सकता है।

HDFC BANK से Personal Loan लेने के लिए इसे भी पढ़ें:-

Yes Bank Personal Loan Loan Amount


👉 यस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन पर कई प्रकार के ब्याज दर देखने को मिल जाती हैं।

👉 अगर आप यस बैंक के पुराने ग्राहक हैं तो दोस्तों आपको ब्याज भी उसी के हिसाब से देखने को मिल जाता है।

👉 यस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर यस बैंक आपसे 10% से लेकर 24 परसेंट के हिसाब से ब्याज लेता है।

Yes Bank से Personal Loan  लेने के लिए कुछ अहम जानकारियां लेने के लिए कुछ अहम जानकारियां


👉Yes Bank से 2 लाख का लोन  अगर आप चाहते हो
तो दोस्तों सबसे पहले तो Yes Bank में आपका खाता होना चाहिए वह भी करीब 6month old

👉 Yes Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए age आपकी 21 years से 60 yeras के बीच होनी चाहिए।

👉 आप जिस  भी जगह पर कोई Work करते हैं कम से कम वहां पर आप लगभग 1 साल से लगातार काम कर रहे हो।

👉 अगर आपका कोई बिजनेस है तो वह बिजनेस आपका 2
 साल पुराना होना चाहिए।

Yes Bank Personal Loan Required Document


✍️ किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है तो दोस्तों यस बैंक से भी पर्सनल लोन लेने पर आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

✍️ ऐड्रेस प्रूफ

✍️ बैंक स्टेटमेंट वह भी पिछले 6 महीने तक का।

✍️ इनकम प्रूफ

✍️ पासपोर्ट साइज फोटो

✍️ अगर आपने कहीं इनकम टैक्स भरा है तो उसके 2 साल तक की फोटो कॉपी।

✍️ बिजनेस प्रूफ कि आप पिछले 1 साल से कोई बिजनेस कर रहे हैं उसका प्रूफ आपको दिखाना पड़ सकता है।





Yes Bank Personal Loan कैसे लें?

👉 Yes Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं।

👉 पहला आप Yes Bank की किसी भी नजदीकी शाखा में जा सकते हैं और फिजिकली वहां पर आवेदन कर सकते हैं।

👉 दूसरा Yes Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप उसके लिए आवेदन कर पाओगे।

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल फोन से ही Yes Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो दोस्तों आपको पहले तो Yes Bank  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर पर्सनल लोन वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी फिर उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने पड़ सकते हैं।

आप अपनी eligibility भी चेक कर सकते हैं और अपनी एलिजिबिलिटी के अनुसार यहां पर लोन ले सकते हैं।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही दोस्तों आशा करता हूं आपको जानकारी कुछ न कुछ हेल्प जरूर करेगी दोस्तों अगर आपको और भी बैंक का कंपनी से लोन की जानकारी लेनी है तो हम आपको जरूर देंगे।

मिलते हैं next आर्टिकल में तब तक के लिए

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post