Kissht App से Instant Loan कैसे ले? l Kissht Loan App Review l Kissht Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?
Kissht Instant Personal Loan App:
नमस्कार दोस्तों 🙏🙏🙏🙏
साथियों आज हम इस लेख में जिस कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं सबसे पहले आपको उसका नाम बताते हैं Kissht Instant Personal Loan App एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो आपको किफायती ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन मात्र आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के base पर देती है।
Kissht Instant Personal Loan App से किस प्रकार लोन मिलेगा, कितना लोन मिलेगा, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, Kissht Loan App आपसे ब्याज कितना ले सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको हर एक चीज बारीकी से बताऊंगा।
यहां से आपको लोन जरूर मिलेगा बस आपसे इतना निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें!
Kissht Instant Personal Loan App Important Information
👉Kissht Instant Personal Loan App आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी एक कंपनी है । अतः आप यहां से बेझिझक लोन ले सकते हैं।
👉100% peper less work
(किसी भी ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी)
👉Low interest rates पर लोन उपलब्ध ।
👉 Small business purpose के लिए भी आप यहां से लोन ले सकते हो।
Mi Credit App से लोन लेने के लिए पढ़ें
Kissht Instant Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्न जानकारी होनी चाहिए:
1.Kissht Instant Personal Loan App से कितना लोन अमाउंट मिल जाता है?
2. लोन का पैसा वापस करने के लिए आपको समय कितना दिया जाता है?
3.Kissht Instant Personal Loan App के द्वारा ब्याज कितना लिया जाता है।
4. कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
5. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या हो सकती है?
अगर आपके मन में उपरोक्त कोई भी प्रश्न है तो बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आपको सारी जानकारी यहां पर दी जाएगी।
Kissht Instant Personal Loan App Loan Amount
Kissht Instant Personal Loan App के द्वारा आपको यहां पर ₹10,000 से लेकर ₹10,0000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
₹10,000- ₹1,00,000 basis credit profile
Kissht Instant Personal Loan App loan Repayment करने के लिए समय कितना?
Kissht Instant Loan App लोन का पैसा अदा करने के लिए आपको समय देता है 3 महीने तक का।
अगर इतना समय आपके लिए काफी नहीं है तो यहां पर आपको Kissht Instant Personal Loan App के माध्यम से पूरे 24 महीने का समय मिल जाता है Loan Repament करने के लिए।
Tenure Rate: 3 month to 24 months
Kissht instant personal loan App Interest Rate कितना?
Kissht Instant Loan App से लोन लेने पर ब्याज जो लिया जाता है वह आपके द्वारा लिए गए लोन अमाउंट तथा समय के हिसाब से चार्ज किया जाता है।
इंटरेस्ट रेट 14 परसेंट से लेकर 28 परसेंट तक लिया जा सकता है।
Annual Percentage Rate 14% - 28% Per Annum
Kissht Instant Personal Loan App Required Document
Kissht Instant Personal Loan App से लोन लेने पर आपको दस्तावेज ऑनलाइन ही देने पड़ते हैं किसी भी प्रकार से आपको फिजिकली रूप से किसी भी जगह पर या ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
✍️ आधार कार्ड
✍️Pan Card
✍️ Current address proof
✍️ Valid account number
✍️ Salary slip
Kissht Instant Personal Loan App Eligibility Criteria
1. Indian citizen
2.Age 21+
3. किसी भी कंपनी में आप काम कर रहे हो।
4. आपकी सैलरी आपके बैंक खाते में आनी चाहिए।
5. आपको 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट की जरूरत भी पड़ सकती है।
Kissht Loan App से Loan के लिए Apply कैसे करें?
👉 आपको Kissht App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
👉 इसके बाद में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसमें साइन अप करके अपनी प्रोफाइल को क्रिएट कर लेना है।
👉 अब केवाईसी के लिए अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
👉 अपनी एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन अमाउंट और समय को सिलेक्ट कर लेना है।
👉 फिर सभी स्टाफ कंप्लीट होने के बाद last Submit कर देना है।
👉 अब कुछ ही देर में लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता।
इस प्रकार आप kissht loan app से आसानी से कुछ ही समय में घर बैठे मात्र अपने मोबाइल फोन से बहुत ही सरलता से पर्सनल लोन ले सकते हो।
अगर आपको लोन की जरूरत नहीं है तो दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं ।
अगर आपके किसी दोस्त को लोन की आवश्यकता है तो आप उसकी मदद जरूर कर सकते हैं इस आर्टिकल को शेयर करके।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही मिलेंगे आपसे किसी धमाकेदार लोन एप्लीकेशन के साथ तब तक के लिए दोस्तों नमस्कार!🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Linck for download
जय हिंद जय भारत
Tags:
Instant personal loan