AXIS BANK SIGNATURE
क्रेडिट कार्ड
नमस्कार दोस्तों 🙏
आप सभी का स्वागत है हमारी एक नई post में दोस्तों इस पोस्ट में आज हम आप सभी को credit card के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही important होने वाला है
दोस्तों आज की पोस्ट Axis Bank credit card से संबंधित है
दोस्तों आज मैं जिसके बारे में बात करने जा रहा हूं उसका नाम है AXIS BANK SIGNATURE CREDIT CARD
इस कार्ड की मदद से आप बहुत सारे लाभ ले सकते हैं जो आपकी रोजमर्रा की दिनचर्या और आपके रोजाना जीवन में बहुत ही काम की साबित होने वाली है।
अब तो आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें तभी आपको समझ में आएगा कि आपको Axis Bank के माध्यम से दिए जाने वाला signature credit card किस प्रकार मिलेगा संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी इसलिए आप पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा अवश्य पढ़ें।
इसे भी पढ़ें:₹500000 तक का लोन कैसे लें
Axis Bank signature credit card के फायदे
👉 दोस्तों अगर आप पहली बार यहां पर आवेदन कर रहे हैं या sign up कर रहे हैं तो पहली बार इस्तेमाल करने पर आपको आप जो भी online transaction करते हैं उस पर आप को मिलते हैं पूरे 100 अंक
👉 इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आपको कई प्रकार के insurance coverage भी मिल जाते हैं
इसमें आपको अगर कहीं कोई दुर्घटना हो जाती है जैसे कि अगर हवाई दुर्घटना हो जाती है तो आपको यहां पर ₹200000 तक मिल सकता है और अगर कहीं आप घूमने जा रहे हो और किसी प्रकार आपका कोई भी सामान गुम हो जाता है और अगर आपके पास Axis Bank signature credit cardहै तो आपको यहां पर$250 का फायदा हो सकता है।
👉 दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से किसी भी फिल्म की टिकट बुक करते हैं तो आपको यहां पर 50% तक का cashback मिल जाता है और अधिकतम cashback यहां पर आपको ₹1800 तक का देखने को मिल सकता है
👉 अगर दोस्तों आप किसी restaurant मैं जाते हैं जहां पर इस कार्ड की सुविधा उपलब्ध है वहां पर आपको 15% तक के cashback की सुविधा मिल जाती है।
अब दोस्तों बात कर लेते हैं अंक की की अंक क्या है? और आपको किस हिसाब से अंक दिए जाते हैं
👉 दोस्तों अगर हम भारत में कमाते हैं और इन अंको का use भारत में ही करते हैं तो आपको प्रत्येक लगभग ₹250 की खरीद पर 10 अंक प्रदान किए जाते हैं
👉 और इसी प्रकार अगर आप किसी दूसरी country या दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप कहीं विदेश में कमाते हैं तो आपको इतनी ही खरीद पर लगभग 20 अंक मिल जाते हैं
अब दोस्तों बात आ जाती है Axis Bank signature credit card अगर आप लेना चाहते हो तो आपको कौन-कौन सी फीस देनी होगी और 1 साल के लिए आपसे कितनी फीस लगेगी यहां से पैसा निकलवाने के लिए आप से कौन-कौन से charges लिए जाते हैं
यह संपूर्ण जानकारी हम आपको विस्तार से बता रहे हैं
Fees तथा charges
Axis Bank signature क्रेडिट कार्ड
✍️ दोस्तों जब भी आप यहां पर जॉइन करोगे तो आपसे
कुछ क्रेडिट कार्ड लिया जाता है अगर आपको यहां पर ₹4000 दिए जाते हैं तो यहां पर आपको ₹4000 का फायदा मिल जाता है
✍️ दूसरा आपको पूरे साल के लिए लगभग ₹3200 का बिल बनेगा वह आप से नहीं लिया जाता है बिल्कुल माफ कर दिया जाता है अगर आप 1 साल में लगभग ₹300000 तक का खर्च कर देते हो
✍️ सबसे बड़ा फायदा जो है वह यह है कि दोस्तों अगर आप इस कार्ड की सहायता से पैसा निकलवा त हो या फिर कुछ भी खरीदते हो तो आपको इस कार्ड की सहायता से कुल 2 %के हिसाब से ब्याज लिया जाता है।
✍️ और दोस्तों अगर आप cash payment कर रहे हो तो आपको लगभग ₹110 का चार्ज लगता है
✍️ अगर तो आप इस कार्ड की मदद से कहीं विदेश में transaction कर रहे हो तो आपसे 3.50% के हिसाब से transaction charge देना होता है
ELIGIBILITY CRITERIA
दोस्तों सबसे अहम बात हो जाती है कि आपको Axis Bank signature credit card प्राप्त करने के लिए कौन-कौन सी eligibility criteria को ध्यान में रखना होगा या आपको पूरा करना होगा
👉 दोस्तों सबसे पहले तो बात हो जाती है कि आपकी उम्र की Axis Bank signature credit card प्राप्त करने के लिए आप की उम्र 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 65 साल से अधिक भी नहीं होनी चाहिए यानी कि आपकी उम्र 20 साल से लेकर 65 साल के बीच में होनी चाहिए
👉 Axis Bank signature credit card प्राप्त करने के लिए आपकी income सालाना₹800000 तक होनी चाहिए
अब दोस्तों में बात हो जाती है Axis Bank signature credit card लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने पड़ सकते हैं अगर आपको यह कार्ड प्राप्त करना है तो आपको कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता पड़ने वाली है
Required document
Axis Bank Signature Credit Card
👉 सबसे पहले तो दोस्तों आपको Axis Bank signature credit card बनवाने के लिए अपनी एक ID proof आवश्यकता पड़ती है
👉Id proof मैं आप अपना पैन कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं
👉 और आपके पास अपना आधार कार्ड भी होना चाहिए
👉 इसमें आपके पास एक फोटो भी होनी चाहिए जिसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं
👉 Axis Bank signature credit card प्राप्त करने के लिए आपको एक address proof की भी आवश्यकता पड़ेगी
👉 Address proof में आप अपना voter ID card, अपना passport, driving licence आदि दिखा सकते हो
👉 अगर आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आप अपना राशन कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हो
👉 सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपको इसमें आपको income proof दिखाना पड़ता है इसमें आप अपनी 3 महीने की salary slip भी दिखा सकते हो
अब दोस्तों बात करते हैं कि आप Axis Bank signature credit card किस प्रकार ले सकते हो
How to take Axis Bank signature credit card
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप Axis Bank signature credit card को दो तरीके से ले सकते हो
यानी कि Axis Bank signature credit card को बनवाने के लिए आप दो तरीके से apply कर सकते हो
1. पहला माध्यम है कि आप Bank में जाकर इस credit card के लिए apply कर सकते हो
2. दूसरा माध्यम है कि आप इसकी website पर जाकर भी Axis Bank signature credit card के लिए apply कर सकते हो
दोस्तों मैं आपको website पर जाकर apply किस प्रकार करना है इसकी जानकारी दूंगा
👉 सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा
👉 इसके बाद आपको credit card वाले option मैं जाकर signature credit card को चुन लेना है
👉 इसके बाद आपको दी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरना है
👉 संपूर्ण जानकारी filup करने के बाद आपको अपने एलिजिबिलिटी जांच लेनी है फिर आपको फाइनल सबमिट कर देना है
👉 इसके बाद अगर आप पात्र हुए तो आपको एक फोन कॉल आएगी
👉 इस फोन कॉल का आपको सही से reply करना है यानी कि सभी जानकारी आपको सही सही देनी है
👉 इसके बाद एक्सिस बैंक द्वारा एक कर्मचारी आपके घर आएगा आप की संपूर्ण जानकारी सत्य होने पर और अगर आप इसके लिए पात्र हैं तो आपको यह कार्ड मिल जाएगा
👉 Axis Bank के द्वारा आपको यह कार्ड अपने किसी कर्मचारी के द्वारा आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आज हमने आपको यह बताया कि Axis Bank से किस प्रकार आप केवल अपने मोबाइल फोन से वह भी घर बैठे बैठे Axis Bank signature credit card प्राप्त कर सकते हो इस कार्ड से आपको क्या-क्या फायदा हो सकता है आज हमने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही बारीकी से बताया अगर दोस्तों आपको इसकी आवश्यकता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
अब दोस्तों आज के लिए बस इतना ही
अब हम मिलते हैं दोस्तों किसी नई धमाकेदार पोस्ट के साथ
तब तक के लिए दोस्तों नमस्कार!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
जय हिंद जय भारत
Tags:
Credit card